विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राज्य सरकार कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को अब सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में भी निःशुल्क शिक्षा एवं कॉलेज छात्रावासों में निःशुल्क प्रवेश प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में संवेदनशील निर्णय करते हुए ऎसे 306 विद्यार्थियों को राजकीय महाविद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा तथा छात्रावासों में निःशुल्क प्रवेश दिए जाने की मंजूरी दी है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के तहत कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को कक्षा-12 तक सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा एवं आवासीय विद्यालय छात्रावासों में निःशुल्क प्रवेश देने का प्रावधान था। अब इसका दायरा बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने ऎसे बच्चों को राजकीय महाविद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा तथा सरकारी कॉलेज छात्रावासों में निःशुल्क प्रवेश देने का भी निर्णय किया है। श्री गहलोत ने 3 सितंबर, 2021 तक प्रवेश योग्य ऎसे 306 विद्यार्थियों एवं विधवा अभ्यर्थियों को स्नातक प्रथम वर्ष में निशुल्क प्रवेश देने की मंजूरी दी है।