विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। कोविड-19 टीकाकरण में जिले ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। कोविड वैक्सिनेशन में प्रथम डोज की उपलब्धि 90.6 प्रतिशत के साथ जिला जयपुर द्वितीय राजस्थान में दूसरे स्थान पर
है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीए जयपुर द्वितीय डॉण् हंसराज भदालिया ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण में जिले ने 1771531 प्रथम डोज के साथ राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय डोज में 44.5 प्रतिशत की उपलब्धि के साथ जिला वर्तमान में राज्य में तीसरे स्थान पर है। इसके लिए सभी स्वास्थ्यकर्मी बधाई के पात्र हैं, जो जिले के गांव और ढाणी में सर्वे और टीकाकरण के कार्य में पूरी निष्ठा से कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि जिले में वैक्सीन के 1771531 प्रथम डोज और 810674 द्वितीय डोज लगाए जा चुके हैं। इस प्रकार जिले में कुल 2582205 डोज लगाए जा चुके हैं। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. गजेन्द्र राज सोयल ने बताया कि मेडिकल टीमो के अथक प्रयासों से ही जिले को यह उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण में 08 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक जिले में महाभियान चलाया जा रहा हैए जिससे शेष बचे लोगों का अधिक से अधिक टीकाकरण किया जा सके।