विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में रिक्त सीटों पर आवेदन के लिए तिथि बढाकर 15 दिसम्बर की गई है ताकि अधिक से अधिक विद्याार्थियों को आवेदन का अवसर मिल सके। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ0 समित शर्मा ने इसके लिए जिलाधिकारियों को शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
डॉ0 शर्मा ने आज सोमवार को अम्बेडकर भवन स्थित निदेशालय में राज्य स्तरीय मासिक वीडियो कॉन्फ्रेन्स समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि विभागीय छात्रावासों की क्षमता 37541 है। जिसमें अभी कुछ सीटें रिक्त हैं अतः जिन जिलों में छात्रावासों की स्वीकृृत क्षमता से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं वहां, छात्रावास अधीक्षक, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी एवं जिलाधिकारी स्थानीय स्तर पर प्रयास कर विद्यार्थियों से आवेदन भरवाएं ताकि शत-प्रतिशत सीटों पर प्रवेश हो सके।
डॉ0 शर्मा ने कहा कि छात्रावासों में इन्टरनेट कनेक्शन हेतु 10 हजार रूपये प्रति छात्रावास तथा खेलकूद सामग्री हेतु 25000 रूपये प्रति छात्रावास की राशि आवंटित की जा चुकी है। अतः 31 दिसम्बर तक इन्टरनेट कनेक्शन और खेलकूद सामग्री क्रय कराना सुनिश्चित करावें। साथ ही वृृद्धाश्रम के लिए भी आवश्यक मनोरंजन सामग्री क्रय करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है अतः सभी पात्र विद्यार्थियों को तत्काल विभाग के पोर्टल पर आवेदन करवाना है। विभाग द्वारा 88 लाख पेंशनर का भौतिक सत्यापन का कार्य भी चल रहा है जिसमें संबंधित पेंशनर को ई-मित्र केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक के माध्यम से अपना फिजिकल वेरिफिकेशन करवाना है इस कार्य को भी 31 दिसंबर तक पूर्ण करवाना है अन्यथा उन्हें पेंशन जारी रखने में कठिनाई आएगी।
उन्होंने विशेष योग्यजन छात्रवृृत्ति योजना में कक्षा एक से आठ की छात्रवृृत्ति में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) से समन्वय करते हुए अंतिम तिथि 15 दिसम्बर तक अधिक से अधिक आवेदन कराने के निर्देश भी दिए।
जोधपुर एवं करौली में सिलिकॉसिस संबंधित लम्बित प्रकरणों के निस्तारण पर जोर देते हुए उन्होंने शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री ओ0पी0 बुनकर सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि: बैठक से पूर्व शासन सचिव डॉ0 समित शर्मा एवं निदेशक श्री ओ0पी0 बुनकर सहित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आज महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। विभागीय अधिकारियों ने इससे पूर्व अम्बेडकर सर्किल पहुंच कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि व्यक्त की।