चिकित्सा विभाग द्वारा लगाई विकास प्रदर्शनी को आमजन ने सराहा लोगों ने लगवाई वैक्सीन, करवाई कोरोना की जांच

विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य सरकार के 3 वर्ष के मौके पर लगाई शनिवार से प्रारंभ हुई विकास प्रदर्शनी को सैकड़ों लोगों ने देखा व चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जमकर तारीफ की।जवाहर कला केंद्र के अहाते में 8 नंबर पर लगाई गई चिकित्सा विभाग की प्रदर्शनी में फ्लेक्सी, सनबोर्ड, ब्रोशर, पंपलेट के जरिए 3 साल में विभाग द्वारा किए गए विकास के कार्यों को दर्शाया गया। विभाग द्वारा की गई कार्यों की विजिटर्स ने दिल खोलकर प्रशंसा की।प्रदर्शनी में आए 22 वर्षीय युवा मुकुल वर्मा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान चिकित्सा विभाग ने अपनी टैगलाइन ‘राजस्थान सतर्क’ है के अनुरूप कार्य कर पूरे देश भर के लिए अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। प्रदर्शनी में आई स्नातक की छात्रा आरती वशिष्ठ ने कहा कि कोरोना प्रबंधन के बाद राजस्थान वैक्सीनेशन में भी अव्वल रहा है। प्रदेश के 86 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन का पहला डोज लगाना राज्य सरकार की बड़ी उपलब्धि है।चिकित्सा विभाग की प्रदर्शनी पर विभाग की ओर से निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन, कोविड सैंपलिंग व अन्य स्वास्थ्य जांच की निशुल्क व्यवस्था की गई। प्रदर्शनी पर आने वाले लोगों ने ब्लड प्रेशर, शुगर व अन्य बीमारियों की भी मौके पर ही जांच करवाई।चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि प्रदर्शनी में आने वाले सभी विजिटर्स को विभाग द्वारा विगत 3 वर्षों में की जा रहे किए गए प्रयासों के बारे में ब्रोशर और पंपलेट के जरिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है, ताकि आमजन तक योजनाओं की जानकारी हो और वे ज्यादा से ज्यादा चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ उठा सकें।प्रदर्शनी के उद्घाटन के पहले दिन चिकित्सा मंत्री विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा, सचिव श्री वैभव गालरिया, मिशन निदेशक श्रीमती अरुणा राजोरिया, आईईसी निदेशक श्री मेघराज सिंह रत्नू, स्वास्थ्य शिक्षा आयुक्त श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार, सीएमएचओ प्रथम श्री नरोत्तम शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।