विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए ‘मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना’ के तहत 120 एफपीओ के सुदृढ़ीकरण के लिए 137 करोड़ 75 लाख रूपए की तीन वर्षीय कार्ययोजना को मंजूरी दी है।श्री गहलोत की इस मंजूरी से एफपीओ का सुदृढ़ीकरण होगा और इससे करीब 96 हजार प्रगतिशील कृषक लाभान्वित होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने कृषकों एवं पशुपालकों की आय में वृद्धि तथा समग्र विकास सुनिश्चित करने की दृष्टि से वर्ष 2021-22 के बजट में मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के माध्यम से 120 एफपीओ के सुदृढ़ीकरण की घोषणा की थी। इस योजना के तहत कृषि उत्पादों की क्लीनिंग, ग्राइंडिंग और प्रोसेसिंग इकाइयां स्थापित की जाएंगी, ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले।एफपीओ के गठन एवं सुदृढ़ीकरण में ग्राम सेवा सहकारी समितियों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। कार्ययोजना में न्यूनतम 70 प्रतिशत ग्राम सेवा सहकारी समितियों को एफपीओ के रूप में शामिल किया जाना प्रस्तावित है।
Home State News Rajasthan मुख्यमंत्री का किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय एफपीओ सुदृढ़ीकरण के लिए...