मुख्यमंत्री ने दी प्रस्ताव को मंजूरी राजस्थान राज्य वन विकास निगम में 154 पद सृजित हाेंगे

File Photo
विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। राज्य सरकार की इको-ट्यूरिज्म पॉलिसी के तहत  नवगठित राजस्थान राज्य वन विकास निगम के संचालन के लिए 154 पदों के सृजन के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंजूरी दे दी है।इन पदों का सृजन निगम के मुख्यालय के साथ ही जयपुर, बीकानेर, सूरतगढ़, उदयपुर एवं अजमेर स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए होगा। माह जनवरी से मार्च, 2022 तक इन नवसृजित 154 पदों के वेतन-भत्तों तथा निगम की अन्य गतिविधियों एवं कार्यालय व्यय के लिए 24 करोड़ 93 लाख 9 हजार रूपए की राशि वन विभाग के संबंधित बजट मदों से राजस्थान राज्य वन विकास निगम के निजी निक्षेप खाते में हस्तांतरित करने को भी मंजूरी दी है।