कोरोना के एक्टिव केस 50 हजार के पार, प्रदेश में आज 10,307 नए मामले आए – जयपुर में मामूली गिरावट

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। कोरोना की तीसरी लहर तेजी से लोगो को संक्रमित कर रही है। इस लहर में फर्क इतना है कि लोग कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद खुले में बिना किसी डर के घूम रहे हैं। यह भी पता नही चल पा रहा कि कौन नेगेटिव और कौन पॉजिटिव है। इस लापरवाहियों के बीच प्रदेश में मात्र 14 दिनों में एक्टिव केसो का आंकड़ा 52773 पर पहुंच गया।

पिछले 24 घंटो में ही 10302 मामले आए है, हालांकि जयपुर में संक्रमित के ग्राफ में मामूली गिरावट यानी कल 2785 थे जबकि आज 2549 पॉजिटिव मिले हैं। मौते भी आज 3 ही हुई है, लेकिन जोधपुर, अलवर और उदयपुर में संक्रमितों के चौकाने वाले मामले सामने आए हैं। स्वास्थ विभाग की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अलवर में 1027, जोधपुर 801, उदयपुर 735, बीकानेर 615, भरतपुर 576 , हनुमानगढ़ में 388, अजमेर 382 , कोटा 348 मामले कोरोना पॉजिटिव के आये हैं।