RAS मेंस एग्जाम अब 20-21 मार्च को होगी:हाईकोर्ट की डबल बेंच के निर्णय के बाद RPSC ने नई तारीख का किया ऐलान

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। RAS मेंस की परीक्षा अब 20-21 मार्च को होगी। RPSC ने हाईकोर्ट की डबल बेंच के निर्णय के बाद बुधवार देर रात यह निर्णय किया है। आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि डबल बेंच में अपील की गई और सिंगल बेंच के निर्णय पर स्टे दिया गया है। साथ ही आयोग को परीक्षा कराने की छूट दी है। बुधवार को ही आरपीएससी ने हाईकोर्ट की डबल बेंच में अपील की थी।

इससे पहले मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने आरएएस-प्री 2021 एग्जाम का परिणाम रद्द कर दिया था। हाईकोर्ट ने 5 विवादित प्रश्नों पर दोबारा से कमेटी बनाने के आदेश दिए थे। बुधवार सुबह RAS मेंस की 25-26 फरवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर करने का निर्णय RPSC में फुल कमीशन की बैठक में किया गया था। बैठक चेयरमैन संजय कुमार श्रोत्रिय की अध्यक्षता में हुई थी। बैठक में आयोग के समस्त सदस्य, संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता और विधि परामर्शी भंवर भदाला उपस्थित रहे थे। यह परीक्षा पहले 25-26 फरवरी को होनी थी।

RAS-2021 एग्जाम फैक्ट फाइल

RPSC ने भर्ती का विज्ञापन 20 जुलाई को जारी किया।

पहले 28 जुलाई से आवेदन होने थे, लेकिन 27 जुलाई को आवेदन प्रक्रिया स्थगित।

4 अगस्त से 2 सितंबर तक चली आवेदन प्रक्रिया।

988 पदों पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा और अधीनस्थ सर्विस में भर्ती।

6.48 लाख कैंडिडेट ने किए आवेदन।

27 अक्टूबर को हुआ परीक्षा का आयोजन।

3 लाख 20 हजार 34 कैंडिडेट शामिल हुए, 49.37 प्रतिशत रही उपस्थिति।

19 नवम्बर को परीक्षा परिणाम घोषित।

22 फरवरी को प्री को परिणाम हाईकोर्ट ने किया रद्द।

25 व 26 फरवरी को 110 सेंटर पर होनी थी मुख्य परीक्षा।

23 फरवरी को स्थगित की मुख्य परीक्षा।