विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बजट को कॉस्मेटिक लीपापोती वाला बजट बताया. पूनिया के अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज 15वीं विधानसभा में 2022 के बजट की घोषणा 2023 के चुनाव को देखते हुए की. वहीं बजट के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. इसी बीच राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बजट को लेकर विवादित बयान दिया है.
सतीश पूनिया ने दिया विवादित बयान
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बजट को कॉस्मेटिक लीपापोती वाला बजट बताया और कहा, “जैसे किसी शादी में काली दुल्हन को ब्यूटी पार्लर में ले जाकर लीपापोती कर पेश कर दिया गया हो, गहलोत सरकार का यह कॉस्मेटिक बजट है. सरकार की नियत साफ नहीं है. साफ होती तो पहले ढाई लाख संविदाकर्मी जो तीन साल से इंतजार कर रहे हैं. जनता क्लीनिक, नंदी शाला, राइट टू हेल्थ, नए जिलों का गठन ,खनिज नीति, साइंस पार्क ,जवाबदेही कानून, मसाला बोर्ड, फूड प्रोसेसिंग, नई शिक्षा नीति को लेकर अपनी उपलब्धियां गिनाते और फिर बजट बताते तो सही होता.”
‘करप्शन पर कुछ नहीं कहती सरकार’
पूनिया ने आगे कहा, “ये विरोधाभासी बजट है पिछली जितनी भी घोषणा की है वह धरातल की योजना है लेकिन धरातल पर क्रियान्वित नहीं हुई हैं. जैसे किसान कर्ज माफी, प्रदेश में 27 फीसदी बेरोजगारी, जीरो करप्शन की बात करने वाली गहलोत सरकार करप्शन पर कुछ भी नहीं बोलती, साइबर सेल थाने लगाने से प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक नहीं होगी.”
गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी किया कटाक्ष
वहीं सतीश पूनिया के अलावा केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बुधवार को पेश बजट पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार का बजट उस उपहार की तरह है, जिसका रैपर तो बड़ा चमकीला और आकर्षक है, लेकिन डिब्बा खाली है. शेखावत ने आगे कहा, “जनता घोषणाएं नहीं काम देखना चाहती है. जो सरकार करप्शन में साफ इन्वॉल्व दिखती हो, उसके लुभावने वादों पर भरोसा नहीं होता. आशंका रहती है कि हर योजना में खेल होगा. उन्होंने कहा कि सच ये है कि एक भी घोषणा जमीन पर और समय पर पूरी नहीं होगी.