जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री की शब-ए-बारात पर दिली मुबारकबाद

bd kalla

विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने प्रदेशवासियों को शब-ए-बारात (29 मार्च 2021) के मुकद्दस मौके पर दिली मुबारकबाद दी हैं।

डॉ. कल्ला ने अपने संदेश में कहा कि इस्लाम धर्म के अनुसार शब-ए-बारात साल में आने वाली चार पवित्र रात्रियों में से एक है। इस रात को हमारे अकलियत के भाई-बहिन खुदा की विषेष इबादत करते हैं। साथ ही दीन दुखियों की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाते हुए खुशी का इजहार करते हैं।

जलदाय मंत्री ने कहा कि पिछले करीब एक साल से हमने सब्र और जिम्मेदारी निभाते हुए अपने त्यौहारों को मनाया है। गत दिनों में कोरोना की चुनौती ने एक बार फिर सबकी चिंता बढ़ाई है। ऐसे में मुस्लिम भाई कोरोना के बारे में सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करते हुए इस पर्व पर खुशियां साझा करें।