अल्बर्ट हॉल में भव्य स्तर पर आयोजित होगा रंगारंग कार्यक्रम ‘राजस्थान उत्सव’ समारोह आम जनता को वर्चुअल माध्यम से राज्य भर में दिखाया जाए :  मुख्य सचिव

विनय पत्रिका समाचार, जयपुर। भव्य स्तर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ‘राजस्थान उत्सव’ समारोह को ग्राम पंचायत स्तर तक भी आम जनता को वर्चुअल माध्यम से दिखाया जाना सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने यह निर्देश 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय अल्बर्ट हॉल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरूवार को सचिवालय में हुई बैठक में दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि इतने भव्य स्तर पर आयोजित होने वाले आकर्षक कार्यक्रम को जयपुर की जनता के साथ राज्य भर में लोग देख सकें तभी कार्यक्रम की वास्तविक सार्थकता सिद्ध होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर ई-मित्र-राजीव गांधी सेवा केन्द्रों तथा शहरों में उचित स्थानों पर बड़े स्क्रीन पर ‘राजस्थान उत्सव’ के रंगारंग कार्यक्रम को दिखाए जाने की व्यवस्था की जाए। श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रमों का मीडिया प्लेटफार्म पर भी व्यापक प्रचार-प्रसार दिया जाना चाहिए ताकि आम जनता को उत्सव के बारे में जानकारी हो सके।

बैठक में ‘राजस्थान उत्सव’ के दौरान कानून व्यवस्था, ट्रैफिक संचालन, पार्किंग, कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, रंग रोगन, अग्निशमन व्यवस्था, पेयजल, चल शौचालयों, शहर के प्रमुख द्वारों पर रोशनी की व्यवस्था निरंतर विद्युत आपूर्ति के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक मेें पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री ए. राठौड़, जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री गौरव गोयल तथा पर्यटन विभाग के निदेशक श्री निशांत जैन उपस्थित थे तथा अन्य विभागों के अधिकारियों ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में भाग लिया।