विनय एक्सप्रेस सामचार, जयपुर। राज्य के जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि आपसी तालमेल व समन्वयन के साथ काम करते हुए जिले के विकास को नई गति दे। यह निर्देश सोमवार को बांसवाड़ा जिले के सर्किट हाउस में जलदाय, बिजली व सड़क कार्यो की समीक्षा करते हुए दिये। बैठक में नगरपरिषद के सभापति श्री जैनेन्द्र त्रिवेद्वी, पार्षदगणों सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पानी व बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कोताही नही बरतें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे कागदी फिल्टर से सप्लाई होने वाले पानी की उपलब्धता व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और पानी सप्लाई के सिस्टम को बेहत्तर बनाएं रखें ताकि पानी के सप्लाई में शहरवासियों को कोई परेशानी नही हो।
राज्यमंत्री श्री बामनिया ने बांसवाड़ा शहर में पानी सप्लाई के सिस्टम की जानकारी ली और अधिकारियों को पाबन्द किया कि वे गर्मियों के मौसम के अनुरुप पानी की स्वच्छता के साथ नियमित पानी सप्लाई करवाएं। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां – जहां पेचवर्क की सड़कों का काम है उसें समय रहते पूरा करे। बैठक में बिजली विभाग को निर्देश दिए कि वे हर माह आने वाले बिजली के बिलाें की जगह दो माह में बिजली को बिल आए उसके लिए लिखित में उच्चस्तर पर भिजवाएं।
बैठक में सभापति श्री जैनेन्द्र त्रिवेद्वी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि कागदी फिल्टर पर लगाई गई मोटर के बार- बार जलने की परेशानी को दूर करने के लिए अन्य मोटर की व्यवस्था रखे ताकि पानी सप्लाई में दिक्क्त नही हो।
लोक कल्याणकारी योजनाओं का उठाएं लाभः टी.ए.डी. राज्यमंत्री-
जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने हाल ही में बजट घोषणा के दौरान बांसवाड़ा जिले को मिली सौगत पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए स्कूटी प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को कहा कि वे राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और आगे बढे।
उन्होंने यह उद्गार सोमवार को बांसवाड़ा टीएडी परिसर में आयोजित स्कूटी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किये। कार्यक्रम में नगरपरिषद के सभापति श्री जेनेन्द्र त्रिवेद्वी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री भवानीसिंह पालावत,टीएडी विभाग के उपायुक्त श्री महेन्द्र भगोरा, समाजसेवी श्री मुन्नवरजी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग द्वारा सोमवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के परिसर में द्वितीय चरण में बांसवाड़ा जिले के चयनित 26 विशेष योग्यजनों को स्कूटी वितरण किया गया।
स्कूटी वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होने दिव्यांगों को हरसंभव सहायता प्रदान करने मानवता की सेवा का कार्य बताया और कहा कि सरकार इस दिशा में बहुत बेहत्तर कार्य कर रही है इसें सम्बल दे और लोगो तक पहुंचाए। राज्यमंत्री श्री बामनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिरजीवी योजना में भी अपना दायरा बढाते हुए 10 लाख की राशि का प्रवाधान किया है।