विद्यालयों में हो शत प्रतिशत वैक्सीनेशन

विनय एकसप्रेस समाचार, जयपुर। राज्य स्कूल शिक्षा परिषद की विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री शंकर लाल सैनी ने बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिले के विभिन्न ब्लॉक के ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। श्री सैनी ने कहा कि सभी विद्यालयों में 12 वर्ष से अधिक आयु के सभी विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन लगाने के लिये शत प्रतिशत प्रयास किये जाने चाहिए। इसके लिये सभी अधिकारियों को चिकित्सा विभाग की टीमों के साथ समन्वय कर, तिथि निर्धारित कर कैम्प आयोजित किये जाने चाहिए।


बैठक में शाला संबलन विजिट रिपोर्ट, स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार रिपोर्ट, खेल मैदानों पर अतिक्रमण पर विस्तृत चर्चा की गई। जिन ब्लॉक्स की प्रगति कम रही उन्हें अपनी प्रगति को बढ़ाने के लिये निर्देष दिये गये। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई।


बैठक में विद्यालयों में नामांकन वृद्धि पर विस्तृत चर्चा की गई। श्री सैनी ने कहा कि फाउंडेशन स्तर पर 05 प्रतिशत से अधिक सत्र 2021-22 में हुई वृद्धि को निरन्तर बनाये रखते हुये 2022-23 में भी नामांकन वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही विद्यालयों आंगनाबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के ठहराव एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में वृद्धि करने, स्वयं सेवक सदस्यों, षिक्षकों के एफएलएन कोशल प्राप्त करने के लिये प्रशिक्षित करना, डॉपआउट कम करना, पीईईओ क्षेत्र में मेन्टर शिक्षक नियुक्त करना जिसमें पीईईओ अधीनस्थ आंगनबाड़ी केन्द्रों को इन मेन्टर शिक्षक द्वारा शैक्षिक संबलन दिया जाता है।