विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जयपुर जिले में आगामी 01 मई 2022 से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत समस्त पात्र व्यक्तियों को जन आधार कार्ड के माध्यम से ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभ उचित मूल्य की दूकान से राजस्थान जन आधार योजना के अन्तर्गत राशन वितरण पंजिका अथवा परिवार पहचान संख्या प्रस्तुत करने पर ही प्राप्त किये जा सकेंगे।
जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने बताया कि बजट घोषणा 2020-21 में आमजन को लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के समस्त लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने की घोषणा की गई थी। उक्त घोषणा के क्रियान्वयन में जयपुर जिले के पात्र परिवारों को 01 मई 2022 से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभ, उचित मूल्य की दूकान से राजस्थान में, जन आधार कार्ड के माध्यम से राशन वितरण पंजिका अथवा परिवार पहचान संख्या प्रस्तुत करने पर ही प्राप्त किये जा सकेंगे। इसलिये ऐसे पात्र परिवार/ परिवार के सदस्य जिनका अभी तक जन आधार नामांकन नही हुआ है वे स्वयं द्वारा जन आधार पोर्टल के माध्यम से अथवा नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अपना जन आधार नामांकन करवाये।
सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक श्री जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि जिनका जन आधार नामांकन नहीं हुआ है वे नामांकन ई-मित्र पर नि:शुल्क करवा सकते है।
इसी के साथ जन आधार नामांकन से छुटे हुये सदस्यों के जन आधार नामांकन का कार्य जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सम्पादित करवाया जा रहा है। इस कार्य के लिये ब्लॉक सांख्यिकी के अधिकारी, राशन डीलर व ई-मित्र धारकों को निर्देश दिये गये है।