विनय एक्साप्रेस समाचार, जयपुर। 28000 सीएचए कार्मिक अपनी मांगों को लेकर शहीद स्मारक जयपुर मुख्यालय पर सरकार राज्य सरकार से आस लगाए बैठे हैं परंतु सरकार के द्वारा इस तपती धूप में भी महिला नर्सिंग कर्मचारी नवजात बच्चों को लेकर बैठी हैं उसके उसके बाद भी सरकार की तरफ से कोई भी प्रतिनिधि मंडल वार्ता के लिए नहीं पहुंचा।
कई साथी आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं एवं कुछ साथियों की स्वास्थ्य असामान्य होने के कारण एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीएचए प्रदेश अध्यक्ष कशिश कच्छावा लगातार अनशन पर बैठे हुए हैं उन्होंने बताया कि कोविड की दूसरी लहर में कार्मिकों को लिया गया इन कार्मिकों के द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए गए जिसके उपरांत भी सरकार द्वारा कार्मिकों का सेवाकाल समाप्त कर दिया गया है जिसका विरोध पूरे राज्य में मंत्री,विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यमों से भी किया जा रहा है।