जनसंपर्क राज्यमंत्री ने की जनसुनवाई, हाथों हाथ निपटाई समस्याएं

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने सोमवार को नैनवा पंचायत समिति सभागार में नैनवा नगर पालिका क्षेत्र तथा उपखंड क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही समाधान किया।
 राज्य मंत्री ने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त अधिकांश परिवेदनाओं का मौके पर ही समाधान कर आमजन को राहत दी।
  इस दौरान राज्य मंत्री श्री चांदना ने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त 90 फ़ीसदी समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर राहत पहुंचाई है। साथ ही शेष प्रकरणों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को त्वरित आवश्यक कार्रवाई करें निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
जनसुनवाई में नगर पालिका क्षेत्र नैनवा तथा नैनवा उपखंड के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने खाद्य सुरक्षा का लाभ दिलाने, आर्थिक सहायता, सीमा ज्ञान, रास्ते संबंधी तथा बिजली आदि समस्याएं रखी, जिनका राज्य मंत्री ने मौके पर ही समाधान किया।
    जन सुनवाई के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।