महासंघ एकीकृत की बैठक में ” महासंघ कर्मचारियों के द्वार” अभियान चलाए जाने का निर्णय

आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में संविदा निविदा कार्मिकों के नियमितीकरण को लेकर आंदोलन की घोषणा, सियाराम शर्मा के संगठन सहित पांच संगठनों का महासंघ से निष्कासन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की प्रदेश कार्यकारिणी, संबद्ध संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष / महामंत्री एवं महासंघ जिला अध्यक्षों की संयुक्त बैठक राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सभागार में आयोजित हुई।


महासंघ एकीकृत के प्रदेश महामंत्री जगेश्वर शर्मा ने बताया कि महासंघ प्रदेश अध्यक्ष श्री केशर सिंह चंपावत ने बैठक को संबोधित करते हुए घोषणा की है कि महासंघ को संगठनात्मक दृष्टि से मजबूत करने एवं कर्मचारियों की समस्याओं से रूबरू होने की दृष्टि से आगामी 1 मई 2022 से “महासंघ कर्मचारियों के द्वार” अभियान चलाकर प्रत्येक जिले में राज्य कर्मचारियों की समस्याओं से रूबरू होगा। जिसके तहत 01 मई को जोधपुर संभाग के सिरोही जिले से “महासंघ कर्मचारियों के द्वार अभियान” का आगाज किया जाएगा। इसके साथ ही महासंघ कर्मचारियों के द्वार अभियान पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिले में पहुंचेगा।


श्री शर्मा ने बताया कि महासंघ के प्रदेश महासमिति व जिला अध्यक्षों की इस बैठक में संगठन में अनुशासनहीनता एवं संगठन विरोधी गतिविधियों के चलते 05 संगठनों को महासंघ एकीकृत की संबद्धता से निष्कासित करने के निर्णय दिनांक 09 अगस्त 2021 का जिनमें राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम जिसके प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा है, राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ जिसके प्रदेश अध्यक्ष शशिभूषण शर्मा हैं ,राजस्थान तकनीकी पीएचईडी कर्मचारी संघ जिस के प्रदेश अध्यक्ष संतोष विजय हैं तथा लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सहित राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन जिस के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा है की महासंघ एकीकृत से संबद्धता समाप्त कर महासंघ से निष्कासन का अनुमोदन किया गया।


महासंघ के प्रवक्ता महेश सैनी ने बताया कि महा संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित द्वारा महासंघ की ओर से सरकार के प्रति , राज्य कर्मचारियों की ओ पी एस की मांग पूरी करने सहित अनेकों मांगों पर बजट में सकारात्मक घोषणा व आदेश जारी करनेको लेकर महासंघ ने बैठक में धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया तथा निविदा और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने तथा अन्य कर्मचारियों की ग्रेड पे, वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों पर सरकार को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।


महासमिति बैठक मैं वक्ताओं के रूप में जयपुर से महासंघ के मुख्य सलाहकार गजेंद्र सिंह राठौड़ हरीश प्रजापति सज्जन सोनी , राम कुमार सैनी , ललित मोहन शर्मा श्रीमती विभा शर्मा , बीकानेर से बजरंग जी सोनी विजय सिंह राठौड़ रमेश उपाध्याय मनोज कश्यप कमल अनुरागी हितेश आजवानी कैलाश आचार्य डूंगरपुर से जितेश पंड्या सुभाष भट्ट जोधपुर से जसवंत सिंह भाटी, कैलाश वर्मा लक्ष्मण सिंह अजमेर से रमेश आचार्य बृजेंद्र शर्मा झालावाड़ से कृपा शंकर शर्मा, अलवर से वीरेंद्र जांगिड़ सवाई माधोपुर से महेश पाल जादौन सहित अनेक पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें।