शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार कर गुणवत्ता लाने का करें प्रयास – प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती जाहिदा खान ने कहा कि मुख्यमंत्री बजट प्रावधानों को पूर्ण करने के प्रति गंभीर रहें बजट में की गई घोषणाओं को शीघ्र धरातल पर लायें जिससे आमजन को इनका लाभ मिल सके।
श्रीमती खान सोमवार को भरतपुर के स्थानीय सर्किट हाउस में शिक्षा एवं अन्य विभागीय अधिकारियों से विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देशित कर रही थी। उन्होंंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले के अल्पसंख्यक बहुल्य क्षेत्र में उर्दू विषय को अनिवार्य विषय के रूप में तथा अन्य क्षेत्रों में वैकल्पिक विषय के रूप में रखें। उन्होंने कहा कि जिले में 5 हजार से अधिक की आबादी वाले कस्बों में महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव शीघ्र भिजवाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पहाड़ी में कृषि महाविद्यालय वर्तमान बजट में खोला गया है लेकिन इसका फायदा बच्चों को तभी होगा जब क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कृषि विषय खोले जायें तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करें जिससे शिक्षण व्यवस्था में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में आईसीटी लैब खोलने के लिए आवश्यक जनसहयोग की राशि के लिए सम्बन्धित क्षेत्रीय विधायक को आग्रह करें।
श्रीमती खान ने कहा कि जिले की नवसृजित ग्राम पंचायतों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव शीघ्र राज्य सरकार को भिजवाऎं जिससे आगामी शिक्षण सत्र से विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू कर सके। उन्होंने शिक्षा संबल योजना के तहत सेवानिवृत्त शिक्षकों को शिक्षण व्यवस्था से जोड़ने के लिए फोन के माध्यम से सम्पर्क करने के निर्देश दिये। उन्होंने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्रीय प्रभारी को निर्देश दिये कि बजट घोषणा में एस्ट्रो पर्यटन को बढ़ावा देने के तहत भरतपुर में लगाये जाने वाले टेलिस्कोप को घना पक्षी विहार में लगायें जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने समग्र शिक्षा परियोजना के सहायक परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं के विकास के चल रहे निर्माण कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण कर गुणवत्ता को बनाये रखें।
बैठक में संबंधित अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।