स्वायत्त शासन मंत्री ने किया आराधना धाम का शिलान्यास

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने रविवार को के गिरधरपुरा गांव स्थित जैन मन्दिर परिसर में आराधना धाम के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेकर समारोह को सम्बोधित किया। प्रेमचन्द जैन बजाज चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित समारोह की अध्यक्षता डॉ. हुकमचन्द भारिल्ल द्वारा की गई।

स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि समाजों की उन्नति एवं संस्कार में सामाजिक संगठनों एवं ट्रस्टों का महत्वपूर्ण योगदान है, सरकार द्वारा कोटा में 127 सामाजिक संगठनों को इसी उद्देश्य के लिए रियायती दर पर भूमि आवंटित की गई है। उन्होंने कहा कि जैन दर्शन विश्व शांति एवं अहिंसा का संदेश देता है, इस संदेश को जन-जन तह पहुंचाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रेमचन्द जैन बजाज चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्धारित समय में कार्य पूरा किया जाकर जिस सेवा भाव से लक्ष्यों को पूरा किया जा रहा है उससे अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा लेनी होगी। उन्होंने कहा कि आराधना धाम पूरा होने पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों को ठहरने की सुविधा मिल सकेगी।

स्वायत्त शासन मंत्री ने जैन दर्शन एवं सिद्धांतों की जानकारी अन्य समाजों को देने के लिए सामुहिक क्षमावाणी पर्व मनाकर सामाजिक एकता एवं समन्यवय का संदेश देने की बात पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सभी धर्मों एवं समाजों में एकता एवं मेलमिलाप की भावना बढेगी तथा सामाजिक समरसता आयेगी।

समारोह को डॉ. हुकमचन्द भारिल्ल, प्रेमचन्द जैन सहित गणमान्य लोगों ने सम्बोधित किया। आराधना धाम में 108 फ्लैट बनाये जायेंगे जिसमें देशभर से आने वाले दर्शनार्थी रहवास कर सकेंगे। इस अवसर पर यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी सहित बडी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित रहे।