ऑपरेशन संबल‘ में अब तक 15 हजार 470 लाभार्थी हुये लाभान्वित : परिवादियों के प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए – जिला कलक्टर राजन विशाल

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर।  जिला कलक्टर  राजन विशाल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुसार जन कल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर सही ढंग से क्रियान्वयन करते हुये पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि परिवादियों के प्रकरणों को ध्यानपूर्वक सुनकर उनका समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित ‘ऑपरेशन संबल‘ अभियान के दौरान अब तक 13 हजार 519 लाभार्थियों की पेंशन स्वीकृति एवं पालनहार योजना में 1 हजार 951 बच्चों को लाभान्वित कर दिया गया हैं।

जिला कलक्टर गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उपखण्ड स्तर पर परिवादियों की समस्याओं का अगर निराकरण कर दिया जाए तो उन्हें जिला स्तर पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसलिये संबंधित राजस्व अधिकारी यह सुनिष्चित करें कि परिवादियों की समस्या का स्थानीय स्तर पर ही समाधान हो जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। जिससे परिवादी अनावश्यक रूप से परेशान नही होवें।

मुख्यालय पर उपस्थित रहें पटवारी

 

जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में सरकारी जमीन पर अवैध खनन होने पर संबंधित पटवारी एवं आबादी भूमि पर अतिक्रमण होने पर ग्राम विकास अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि संबंधित हल्का पटवारी मुख्यालय पर उपस्थित होकर राजस्व संबंधी कार्य करें।

श्री विशाल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिन अपात्र किसानों ने गलत तरीके से लाभ ले लिया है उनसे राशि वसूलने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने जिले के 21 ग्रामदानी गांवों के पात्र किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने राजकीय विभागों को भूमि आवंटन से संबंधित कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये।

उन्होंने राजस्व शाखा से संबंधित लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने आवासीय प्रयोजनार्थ लम्बित प्रकरणों की स्थिति, वाणिज्यिक प्रयोजनार्थ संपरिवर्तन प्रकरण, औद्योगिक प्रयोजनार्थ भूमि संपरिवर्तन के लम्बित प्रकरणों, बकाया विधानसभा प्रश्नों की स्थिति, लम्बित पेंशन प्रकरणों, प्राथमिक जांच, विभागीय एवं प्रशासनिक जांच के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की।

बैठक में जिले के सभी अतिरिक्त जिला कलक्टर सहित जिले के सभी राजस्व अधिकारी मौजूद थे