30 अप्रेल से नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक

30 अप्रेल से 30 मई तक विटामिन ए कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान 

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। विटामिन ए की कमी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 9 माह से 5 साल के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए 30 अप्रेल से 30 मई तक विटामिन ए कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि विभाग की ओर से प्रति वर्ष दो बार बच्चों को विटामिन ए खुराक पिलाने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि नौ माह से 12 माह तक के बच्चों को एक एमएल तथा एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चों को एक एमएल विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी।
विभाग की ओर से चिकित्सा संस्थानों, उप स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी, सीएचसी, सैटेलाइट, उप जिला अस्पताल व जिला अस्पताल में विटामिन ए की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। कार्यक्रम के तहत नौ माह से 12 माह तक एवं विटामिन ए की अतिरिक्त खुराक पिलाने के लिए एक वर्ष से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को चिन्हित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आशा सहयोगिनियों द्वारा घर घर जाकर विटामिन ए की खुराक के लिए बच्चों की पहचान कर ड्यू लिस्ट तैयार की जाएगी। विटामिन ए के दौरान आंगनबाडी केंद्रों शहरी व ग्रामीण, उप वास्थ्य केंद्र, शहरी क्षेत्र में अरबन पीएचसी में सभी नौ माह से पांच वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी। इस दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन भी किया जाएगा। वहीं किसी बच्चें में कोविड 19 के लक्षण दिखाई देने पर एएनएम, आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा उस बच्चे को विटामिन ए की दवा नहीं पिलाई जाएगी।