सिंधी समाज के कार्य अन्य समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत- स्वायत्त शासन मंत्री

स्वायत्त शासन मंत्री ने की सिंधी समाज के पद स्थापना कार्यक्रम में शिरकत

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल ने रविवार को कोटा में सिंधी सोशल सर्किल के पदस्थापना समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हएु स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि सिंधी समाज द्वारा किए गए सामाजिक कार्य अन्य समाजों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बने हैं। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज द्वारा अपनी संस्कृति और विरासत को संजोए रखने का सार्थक प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा अम्मा की पोटली नामक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। स्वायत्त शासन मंत्री से समाज के भवन के विस्तार की मांग किए जाने पर उन्होंने अपने विधायक कोष से 5 लाख रूपये देने की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाए जा रहे हैं जहां नागरिक को अपने भूखंड का आवेदन करने पर मालिकाना हक प्रदान करने के लिए इन शिविरों के माध्यम से पट्टे जारी करने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नियमों में शिथिलता प्रदान की है जिसका लाभ नागरिकों को अधिक से अधिक उठाना चाहिए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इन शिविरों को वार्ड स्तर पर लगाया जाएगा जिससे स्थानीय निवासी अपने निकटतम क्षेत्र में ही इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम के दौरान नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमैन रविंद्र त्यागी, सिंध सोशल सर्किल के अध्यक्ष बंशीलाल साधवानी, पार्षद सतीश गोपलानी सहित सिंधु सोशल सर्किल के पदाधिकारी सदस्य एवं समाज के लोग मौजूद रहे।