ग्रामीण क्षेत्र के विकास एवं उत्थान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध – अल्पसंख्यक मामलात मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद गुरुवार को जैसलमेर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत रातड़िया में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की शाखा का शिलान्यास पटिट्का का अनावरण कर विधिवत उद्घाटन किया।
अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में बैंक की महत्ती आवश्यकता थी, जो आज पूरी हो गई है। उन्होंने बैंक खुलने पर ग्रामीणों को बधाई दी, वहीं आएमजीबी के अध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि रातड़िया में बैंक खुलने से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बचत खाता, आरटीजीएस, डीडी, फंड ट्रान्सफर, ऋण सहित अन्य बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े कार्य आसानी से होगें एवं उन्हें बहुत बड़ी राहत मिली है।
उन्होंने इस मौके पर 2 करोड़ रुपए के ऋण चौक भी सुपुर्द किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास एवं उत्थान के लिए शिद्दत से प्रयास कर रही है। इस कार्यकाल के दौरान नवीन ग्राम पंचायतों के गठन से लेकर पंचायत समितियों का गठन किया गया। ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों की सुविधाएं ग्रामीणों को अपने नजदीक ही मिल रही है। सब सेंटर, सीएचसी, पीएचसी की सुविधाओं में वृद्धि की गई है।
राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों के लिए उप तहसील, तहसील कार्यालय खोले, कानून व्यवस्था के लिए पोकरण में नवीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय शुरू किए गए हैं। पहले लाइसेंस बनाने के लिए जैसलमेर जाना पड़ता था, अब पोकरण में ही सुविधा शुरू कर जनता को राहत दी है। क्षेत्र का विकास कर जनता को राहत देना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में जनता के लिए बड़े कार्य किए हैं। जरूरत है आमजन जागरूकता के साथ सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।
मंत्री ने विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई कर अभाव अभियोग सुने
श्री शाले मोहम्मद ने अपनी यात्रा के दौरान जावन्ध जूनी, रातड़िया, कलाऊ, बागथल, बलाड़, बाँधेवा सहित अन्य स्थानों पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
गोशाला पहुंचे अल्पसंख्यक मामलात मंत्री, गायों को खिलाया गुड
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद गुरुवार को गोपाल बालाजी गोशाला भणियाणा पहुंचे जहां उन्होंने गायों को गुड़ खिलाया एवं गोशाला की व्यवस्थाओं को देखा।
mayank