पत्रकारिकता के उच्च मानदंडों नवीन अवसर सृजित करेगा विश्विद्यालय : कुलपति, प्रो.सुधी राजीव
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर।हरिदेव जोशी पत्रकारिकता और जनसंचार विश्वविद्यालय,जयपुर की नवनियुक्त कुलपति प्रो.सुधी राजीव ने कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विश्विद्यालय प्रशासन दुवारा उनका स्वागत किया गया और शुभचिंतको दुवारा शुभकामनाए प्रदान की गई। नवनियुक्त कुलपति प्रो. सुधी ने सभी कर्मचरियों से भेंटवार्ता कर परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के मुखिया होने के नाते उनकी विश्वविद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी उनकी हमेशा प्राथमिकता रहेगी कि आपसी समन्वय से विश्वविद्यालय के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जाए। समय के साथ पत्रकारिकता शिक्षा के बदलते स्वरूप को अपनाते हुए विश्वविद्यालय में श्रेष्ठ नवीनतम तकनीक, नवाचार, लाभदायक अकादमिक योजनाओं, शैक्षणिक अनुसंधान के माध्यम से विश्वविद्यालय को विकसित किया जाए। उनका प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए उनका त्वरित निदान किया जाए। उनका प्रयास रहेगा की विश्वविद्यालय को एक ब्रांड के रूप में स्थापित किया जाए साथ ही विश्वविद्यालय विकास को एक नई दिशा देने का प्रयास किए जाए। उनकी प्राथमिकता रहेगी की विश्वविद्यालय को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाए साथ ही शोध, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को सुनिश्चित करने के सफल प्रयासो से विश्वविद्यालय नई पहचान स्थापित की जाए ।
कुलपति प्रो सुधी राजीव की नियुक्ति पर उच्च शिक्षा जगत के विभिन्न शिक्षाविदों ने हर्ष व्यक्त किया है। राजस्थान के एकमात्र पत्रकारिकता विश्वविद्यालय पत्रकारिकता शिक्षा जगत में नवीन आयाम स्थापित करेगा और प्रदेश की पत्रकारिकता को नई दशा और दिशा प्रदान करेगा।