श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह में करेंगे ध्वजारोहण

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। स्थानीय इन्दिरा गाॅंधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग राज्य मंत्री टीकाराम जूली ध्वजारोहण कर परेड निरीक्षण व मार्चपास्ट की सलामी लेंगे।
कार्यक्रमानुसार स्वाधीनता दिवस समारोह में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण, प्रातः 9.10 बजे सलामी, प्रातः 9.20 बजे स्वतंत्रता सेनानियों एवं युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओं का सम्मान, प्रातः 9.35 बजे महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन, प्रातः 9.50 बजे मुख्य अतिथि महोदय का संबोधन, प्रातः 10.10 बजे पुलिस एवं सेना बैंड का प्रदर्शन, प्रातः 10.20 बजे  सांस्कृतिक कार्यक्रम (लोक कलाकारों द्वारा) प्रातः 10.30 बजे झॉंकी प्रदर्शन तथा इसके पश्चात प्रातः 10.35 बजे राष्ट्रगान होगा। साथ ही इंदिरा गांधी स्टेडियम में दोपहर  1 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मैत्री मैचों का आयोजन किया जाएगा। समारोह कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखकर गाईडलाईन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा।