महिला सुरक्षा में जयपुर पुलिस का प्रयास
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम श्री कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय श्री रामेश्वर सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात एवं प्रशासन श्री योगेश दाधीच ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नरेट जयपुर से महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए जनजागरूकता अभियान ‘‘ऑपरेशन गरिमा’’ वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ऑपरेशन गरिमा जनजागरूकता अभियान 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। जयपुर आयुक्तालय में पुलिस कन्ट्रोल रूम आयुक्तालय में महिला गरिमा हेल्पलाईन 1090 संचालित है। जिस पर प्राप्त शिकायतों की कार्यवाही हेतु थानों को भेज कर। शिकायत प्राप्त होने से उसके निस्तारण तक सुपरविजन अधिकारी परिवादियों के सम्पर्क में रहते हुए कार्रवाई की जाएगी।
ऑपरेशन गरिमा अभियान के तहत 15 अक्टूबर तक जयपुर पुलिस द्वारा बालिकाओं एवं महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम किये जाएंगे। महिलाओं को डरने व घबराने की जरूरत नहीं है। जयपुर पुलिस आपकी सुरक्षा में आपके साथ खड़ी है। निर्भया स्क्वाड टीम कॉलेज व स्कूल, कार्यस्थल पर आने-जाने के दौरान, मॉल, बाजार, भीड़ भाड़ वाली जगह, सार्वजनिक परिवहन के साधनों तथा बस स्टैंड पर किसी भी तरह की छेड़खानी या दुर्व्यवहार के मामलों में कड़ी निगाह रख रही है।
उन्होंने बताया कि राज्यव्यापी अभियान ऑपरेशन गरिमा के तहत में निर्भया टीम द्वारा स्कूल, कॉलेज व सार्वजनिक स्थानों पर हेल्पलाइन के पोस्टर चस्पा कर बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक किया जायेगा।
महिलाओं की सहायता के लिए या किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो 100 या 1090 तथा व्हाटसएप्प हैल्पलाइन नम्बर 8764868200, 7300363636, 8764866090, 8764866091, 8764866092, 8764866093, 8764866094 पर बेझिझक सूचना दे सकती हैं। इन नंबरों पर कोई भी महिला लिखित, मौखिक शिकायत, ऑडियो, वीडियो रिकॉर्डिंग आदि भेज सकती है। उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी यह हेल्पलाइन नंबर 24×7 काम करेगी। शिकायत प्राप्त होते ही निर्भया टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी।
वाहन रैली में महिला सुरक्षा के श्लोग्न लिखे फ्लैग कार्ड लिये निर्भया टीम मोटरसाईकिलों पर सवार होकर पुलिस कमिश्नरेट गवर्नमेंट हॉस्टल से अजमेर पुलिया, सोडाला, पुरानी चुंगी, विजयद्वार वैशाली सर्किल, खातीपुरा तिराहा, झोटवाडा पुलिया, चौमू पुलिया, पानीपेच, कलेक्ट्री सर्किल, खासाकोठी, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, एम.आई. रोड, पांच बत्ती, अजमेरी गेट, छोटी चौपड, संजय सर्किल से रिजर्व पुलिस लाईन चांदपोल तक निकाली गई।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मैट्रो श्री सुशील विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमति शिल्पा चौधरी सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।