राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों पर किए आवेदन आमंत्रित

विनय एक्सप्रेस हिन्दी रोजगार समाचार, जयपुर। राजस्थान सरकार के आयोजना विभाग (आर्थिक एवं सांख्यिकी) हेतु राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सांख्यिकी अधिकारी के कुल 43 पदों पर राजस्थान आर्थिक एवं सांख्यिकी सेवा नियम, 1958 के अंतर्गत दिनांक 3 सितम्बर 2021 से 2 अक्टूबर 2021 रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। इन स्थाई पदों में सामान्य श्रेणी के 11 पद, अनुसूचित जाती के 4 पद, अनुसूचित जनजाती के 7 पद जिसमें 1 बैकलॉग, अन्य पिछड़ा वर्ग के 4 पद, आर्थिक रूप से पिछडे वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु 3 पद तथा एमबीसी के 2 पद सम्मिलित है।

यह रहेगी शैक्षणीक योग्यता

सांख्यिकी अधिकारी के पद हेतु राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से कम से कम द्वितीय श्रेणी से इकॉनोमिक्स, स्टेटिटीक्स, विषय में मास्टर डिग्री अथवा द्वितीय से स्टेटिटीक्स के साथ गणित विषय में मास्टर डीग्री अथवा स्टेटिटीक्स विषय के साथ वाणिज्य विषय मे द्वितीय श्रेणी से मास्टर डिग्री अथवा द्वितीय श्रेणी से एमएससी एग्रीकल्चर स्टेटिटीक्स विषय से उत्तीर्ण हाना अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता रखी गयी है। इसके अतिरिक्त उक्त डिग्रीयों के साथ साथ राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से बेसिक कम्प्यूटर की जानकारी प्राप्त सर्टीफिकेट अथवा डीग्री होना अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है।

वेतन-आयु एवं अन्य संबंधित जानाकरियां

सांख्यिकी पद हेतु रनिंग पे-बैण्ड पे मैट्रिक्स लेवल-12 (ग्रेड पे 4800) निर्धारित है। राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षाकाल में नियम मासिक वेतन देय होगा। इस पद पर दिनांक 1 जनवरी 2022 तक न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। विज्ञापित पदो पर आयु सीमा में छूट राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित नियामवली के अनुसार देय होगी। चयन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों की ऑफलाइन लिखित परीक्षा अयोजित करवायी जाएगी, परीक्षा शुल्क अनारक्षित वर्ग हेतु 350 रूपये निर्धारित किये गये है एवं आरक्षित वर्ग हेतु नियमानुसार परीक्षा शुल्क में छूट देय होगी।

सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर विस्तृत जानाकरी पीडीएफ फाइल में प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर यहाँ क्लिक करें।

आपके अपने ऑनलाइन न्यूज वेबपोर्टल में राजस्थान सरकार एवं भारत सरकार के विभिन्न विभागों से जुड़े रोजगार समाचार हिन्दी भाषा में नियमित प्राप्त करने के लिए हमारे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुडने के लिए निम्नकांकित लिंक पर क्लिक करें साथ ही अपने दोस्तों परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खबर साझा करें।

 

विनय एक्सप्रेस जॉब अलर्ट के वॉट्सएप ग्रुप में जुडने के लिए यहां क्लिक करें

विनय एक्सप्रेस के अधिकारिक फेसबुक ग्रुप से जुडने के लिए यहां क्लिक करें


विनय एक्सप्रेस के फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें