उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर सीरवी ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर में आमजन से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की, की अपील

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी ने जैसलमेर जिले मे शहरी एवं ग्रामीण अंचलों के समस्त लोगों से कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आमजन से राज्य सरकार द्वारा जारी नई गाईडलाईन की सख्ताई से पालना सुनिश्चित करने और बेवजह अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। उन्होंने अनिवार्य रूप से मास्क पहननें एवं बार-बार सेनेटाईज का उपयोग करने की अपील की है।

उपखण्ड अधिकारी सीरवी ने अपनी अपील में आईएलआई मेडिकल किट को लेकर लोगों से अनुरोध किया है कि जिला प्रशासन एवं उनके द्वारा गठित मेडिकल टीम द्वारा गांव-गांव तथा शहरी क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे कार्य जा रहा है। प्रायः यह देखा गया है कि कई लोग इस कोरोना संक्रमण से संबंधित अत्यंत उपयोगी इस मेडिकल किट को नहीं ले रहे है एवं इसका उपयोग नहीं कर रहे है। इसं सबंध में उन्होंने आमजन से अपील की है कि मेडिकल टीम जब सर्वे पर आए तो उन्हें बताएं की घर में कोई संक्रमित है या नहीं और वे कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर इस किट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।

उन्होंने कहा कि वर्तमान संक्रमण के दौरान जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की सम्पूर्ण टीम मानव जीवन को बचाने के लिए भरसक प्रयासरत है।