मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जैसलमेर जिला अस्पताल में 1 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत के ऑक्सीजन प्लांट का किया लोकार्पण

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने पाली से ऑनलाईन हिस्सा लिया,चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार व स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार जिला मुख्यालय पर वीसी के माध्यम से हुए वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जैसलमेर विधायकजिला कलक्टर रहे उपस्थित,स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जुड़ा नया इतिहास,जिला अस्पताल में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की रहेगी पूरी सुविधा – विधायक

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को सीएमओ से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शिलान्यास एवं लोकार्पण वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जैसलमेर श्री जवाहिर चिकित्सालय में 1 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड के सहयोग से स्थापित किए गए 850 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट का बटन दबाकर विधिवत लोकार्पण किया।

चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार व स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार

ऑक्सीजन प्लांट के वर्च्युअल लोकार्पण समारोह में पाली से वीडियो कांफ्रेंसिंग में ऑन लाईन उपस्थित अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने जैसलमेर में ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इससे बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और इसका लाभ गंभीर रोगियों की जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

शाले मोहम्मद ने लोकार्पण तथा चिकित्सा सुविधाओं के विकास एवं विस्तार तथा जैसलमेर में मेडिकल कॉलेज की सौगात देने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया और कहा कि इससे जिले के निवासियों को चिकित्सा क्षेत्र में व्यापक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

शाले मोहम्मद ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू किए जाने पर भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से सम्बल प्राप्त होगा।

ये थे उपस्थित

जिला मुख्यालय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मे ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, जिला कलक्टर आशीष मोदी, यूआईटी सचिव अनुराग भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना, उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी, जिला रसद अधिकारी जब्बर सिंह, सहायक निदेशक लोक सेवाएं अशोक कुमार, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड के सीजीएम एन के शर्मा, सीनियर जीएम ए.के. दीक्षित, सीनियर डीजीएम वी. पी. शर्मा, सहायक मेनेजर निखिल पीति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ वी.के. वर्मा उपस्थित थे।

ऑक्सीजन सुविधा के लिए जिला अस्पताल हुआ आत्मनिर्भर

जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने कहा कि मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए किए गए बेहतर प्रबंधनों की सराहना की एवं कहा कि इसी का परिणाम है कि कोरोना संक्रमण में कमी आयी है। उन्होंने जैसलमेर जिला अस्पताल में 850 एलपीएम ऑक्सीजन का लोकार्पण करने पर मुख्यमंत्री महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि जिला कलक्टर आशीष मोदी के प्रयासों से पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा मात्र 28 दिन में इस ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित कर चालू किया है, जो बहुत ही सराहनीय है।

जिले को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने पर जताया आभार

विधायक धनदे ने जैसलमेर जिले में चिकित्सा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दिये गये सहयोग के प्रति भी आभार जताया एवं कहा कि उनके प्रयासों से जिला अस्पताल में चिकित्सक एवं पेरामेडिकल स्टाफ पर्याप्त मात्रा में मिला है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि जिले में चिकित्सा सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए 12 करोड़ रुपये की आवश्यकता रहेगी। उन्होंने बताया कि इसमें से 6 करोड़ रुपये भामाशाहों एवं दानदाताओं के सहयोग से संग्रहित करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय से 6 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने की मांग की।

विशेषज्ञ चिकित्सक लगाने की कही बात

उन्होंने मुख्यमंत्री से जैसलमेर जैसे दुरस्थ जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला एवं प ुलिस प्रशासन के साथ ही मेडिकल टीम ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि कोरोना जांच में भी यह जिला प्रदेश में चौथे नम्बर पर है।