विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने जैसलमेर जिले में तूफानी आंधी से हुए फसल खराबे से प्रभावित किसानों को राहत के लिए तत्काल प्रबन्ध सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने बताया कि रविवार को जैसलमेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र सहित कई ग्रामीण इलाकों में रात्रि में जबरदस्त तूफानी आंधी के कारण कई पेड़ तथा बिजली के खम्भे गिर गये, जिसके कारण सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसके अतिरिक्त खेतों में तैयार खड़ी व काटकर रखी चने और जीरे की फसलें भी बर्बाद हो गई है। इस तूफानी आंधी के कारण किसानों की पूरे साल की मेहनत पर चंद पलों में पानी फिर गया तथा किसान बर्बादी के कगार पहुंच गए हैं।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि तूफानी आंधी के कारण बर्बाद हुई फसल का आंकलन/गिरदावरी अतिशीघ्र किये जाने के लिए निर्देश प्रदान करवाएं ताकि किसानों को समय पर मुआवजा मिल सके।