आईएसए मिशन के तहत ग्राम कार्य योजना में तीव्रता से लाए गति,
अधीक्षण अभियंता करे कार्य योजना की प्रगति की प्रभावी माॅनिटरिंग
विनय एक्सप्रेेस समाचार,जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिले में घर-घर जल के सम्बन्ध में स्वीकृत एवं प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करते हुए अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे इस योजना में विशेष रूचि दिखाते हुए कार्यों में प्रगति लाने की कार्यवाही करे। उन्होंने अभी तक जल जीवन मिशन के तहत आईएसए संस्था द्वारा 756 गांवों में से 93 गावों की ही ग्राम कार्य योजना बनाई जाने पर रोष व्यक्त किया एवं निर्देश दिए कि वे इस कार्य में तीव्रता लावे एवं जो समय सीमा इस कार्य के लिए निर्धारित की गई हैं, उसमें कार्य योजना बनाने का कार्य करे।
जिला कलक्टर मोदी ने मंगलवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित जल जीवन मिशन (हर घर जल) की जिला स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अधीक्षण अभियंता जलदाय जे.पी. जोरवाल, विद्युत एन.के. जोशी, वाटरशेड बुधारामराव के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
स्वीकृत कार्यों को तीव्र गति से करावे
जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान जल जीवन मिशन के तहत जिले मंे वृहद् परियोजना नहरी एवं वृत जैसलमेर के अन्तर्गत प्रस्तावित स्वीकृत गांवों के साथ ही इनमें से जिन गावों के प्रस्ताव भिजवाए गए हैं, उसकी विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि इन गांवों में घर-घर जल के सम्बन्ध में शीघ्र ही निविदाएं जारी कर कार्य स्वीकृति के आदेश जारी करावें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे आईएसए संस्था के साथ पाक्षिक बैठक लेकर ग्राम कार्य योजना की प्रगति की समीक्षा करेगें एवं इस कार्य को तत्परता के साथ करवाना सुनिश्चित करेगे।
मिशन के रूप में अधिकारी करे इस योजना में कार्य
उन्होंने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का जिन गांवों में अभी तक गठन नहीं हुआ हैं, उनमें शीघ्र ही गठन करने के कार्यवाही के साथ ही ग्राम कार्य योजनाओं का अनुमोदन गा्रम सभाओं के माध्यम से अनुमोदित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल जीवन मिशन के कार्यों को एक मिशन के रूप में लेते हुए इसमें पूरी तत्परता दिखावें एवं स्वीकृत कार्यों को शीघ्र ही चालू करने पर जोर दिया।
प्राथमिकता से जल कनेक्शन करावे इनमें
जिला कलक्टर ने जो विद्यालय एवं आंगनवाडी केन्द्र जल कनेक्शन से वंचित हैं, उनकों सर्वोच्च प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि वे पाक्षिक रूप से जल मिशन की सूचना आईएमआईएस पोर्टल पर अपडेट करके अपलोड करेगे।
प्रशिक्षित युवाओं को उपलब्ध करावें रोजगार
उन्होंने बैठक के दौरान आरएसएलडीसी द्वारा कौशल विकास गतिविधियों के तहत बेरोजगार युवाओं को इलेक्ट्रीशियनस्, ब्लम्बर एवं फीटर का प्रशिक्षण प्रदान किया हैं, उसकी समीक्षा की एवं कार्यकारी एजेन्सी जलदाय सार्वजनिक निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग को निर्देश दिए कि वे इन प्रशिक्षितों की सूची प्राप्त कर इन बेरोजगार युवाओं को ठेकेदारों के माध्यम से रोजगार पर लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आरएसएलडीसी के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे तत्काल ही प्रशिक्षित इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर एवं फिटर युवाओं की सूची कार्यकारी एजेन्सी को उपलब्ध करावें।
योजना की दी जानकारी
अधीक्षण अभियंता जलदाय जे.पी. जोरवाल ने पावर पाॅइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जल जीवन मिशन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें वृत जैसलमेर के अन्तर्गत कुल 261 गांव हैं, जिसमें से 55 गांवों के प्रस्ताव स्वीकृत हैं तथा 93 गांवों के प्रस्ताव स्वीकृति हेतु भिजवाएं गए हैं। इसी प्रकार वृहत परियोजना नहरी में कुल 496 गावों में से 409 गांव के प्रस्ताव स्वीकृत हैं व 60 गांवों के प्रस्ताव भिजवाएं गए हैं।
ये थे उपस्थित
बैठक में अधीशाषी अभियंता छतराराम, अधीशाषी अभियंता नहरी प्रोजेक्ट आर.के. शर्मा, महेश कुमार शर्मा, सहायक वन संरक्षक उमेश बंसल, भूजल वैज्ञानिक डाॅ. एन.डी. ईणखिया, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास सुभाष विश्नोई, आईएसए के प्रतिनिधि देवेन्द्र पुनिया, उपनिदेशक कृषि विस्तार राधेश्याम नारवाल भी उपस्थित थे।