जिला कलक्टर की प्रेरणा लाई रंग आंगनवाडी केन्द्र हुए चाईल्ड लर्निंग फ्रेडली माॅडल के रूप में तैयार

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने इसके लिए जिला कलक्टर का जताया आभार

लेखाधिकारी ने किया आंगनवाडी केन्द्रों का भौतिक सत्यापनदेखा नया स्वरूप

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर।जिला कलक्टर आशीष मोदी की प्रेरणा पर ओएनजीसी के आर्थिक सहयोग से आंगनवाडी केन्द्रों को आकर्षित रंग रोगन से सजाया जाकर उन पर बहुआयामी चित्रकारी भी की जाकर उनको ‘‘चाईल्ड लर्निंग फै्रडली माॅडल‘‘ के रूप में विकसिक किया गया। प्रथम फेज में जिले की 40 आंगनवाडी केन्द्रों को इस माॅडल के रूप में विकसित किया गया।

जिला कलक्टर मोदी के निर्देशों की पालना में कलक्ट्रेट के लेखाधिकारी देरावरसिंह राठौड एवं उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास सुभाष विश्नोई ने इन आंगनवाडी केन्द्रों का भ्रमण कर इसका अवलोकन किया। ओएनजीसी के सहयोग से आंगनवाडी केन्द्रों को इस प्रकार से सजावटी रूप दिया कि अब इस केन्द्र पर बच्चे भी आने के लिए आकर्षित होगे एवं वे इसमें प्रसन्न भाव से केन्द्र पर प्री-शिक्षा के साथ ही पोष्टिक आहार प्राप्त करेगें एवं ज्ञानवर्धक जानकारियां भी प्राप्त करेगे।

लेखाधिकारी राठौड ने आंगनवाडी केन्द्रों के कार्यों की गुणवता एवं माप का भौतिक सत्यपन भी किया।  निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने भी इस फै्रडली माॅडल के प्रति उत्साह जताई एवं कहा कि इससे केन्द्रों पर रूचि के साथ ज्यादा बच्चे आएगें। उन्होंने इस प्रयास के लिए जिला कलक्टर के प्रति आभार जताया एवं कहा कि इससे आंगनवाडी केन्द्र ज्यादा मजबूत होगें एवं उनका बेहतर ढंग से संचालन होगा।

इन आंगनवाडी केन्द्रों पर दीवारों पर रोचक चित्रज्ञानवर्धक जानकारी भी प्रदर्शित की गई हैंइसके कारण केन्द्र पर आने वाले बालकों को अच्छा सुकुन एवं माहौल मिलेगा।

इस फ्लेवर एवं नवीन माॅडल के रूप में विकसित हुई गांव की आंगनवाड़ी केन्द्र काफी दूर से ही सुन्दर रूप मे नजर आ रही है।