जैसलमेर – 335 रिपोर्ट प्राप्त, सभी 335 जनों की कोरोना जांच रिपोर्ट आयी नेगेटिव : 18 हजार 234 जने हुए कोरोना से रिकवर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि 335 कोरोना सेंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। प्राप्त रिपोर्ट में सभी 335 जनों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है ।  डॉ  चौधरी ने बताया कि जिले में कुल 18 हजार 234 जने कोरोना से रिकवर हुए है।