विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर।जैसलमेर जिला परिषद की विशेष साधारण सभा की बैठक गुरुवार को जिलाप्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी की अध्यक्षता में जैसलमेर पंचायत समिति सभागार में हुई। इसमें विधायक रूपाराम धनदे, उप जिलाप्रमुख डॉ. बी.के. बारूपाल, पूर्व जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल एवं अब्दुल्ला फकीर,जिला परिषद सदस्यगण, प्रधानगण, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अर्चना व्यास सहित जिला परिषद के अधिकारी, विकास अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। इसमें महात्मा गांधी नरेगा सहित ग्रामीण विकास की अन्य योजनाओं पर चर्चा हुई और स्वीकृत कार्यों का अनुमोदन किया गया। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत 79192-71 लाख रुपए धनराशि के 13 हजार 044 कार्यों से संबंधित वर्ष 2021-22 के पूरक प्लान का अनुमोदन किया गया।
जिलाप्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी ने बैठक में बताया कि जिला परिषद सदस्यों की मंशा के अनुरूप ग्रामीण विकास गतिविधियों और विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा।
उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने कार्यों की स्वीकृतियों में जिला परिषद सदस्यों की राय लिए जाने, स्वीकृतियों से संबंधित प्रक्रियाओं में तेजी लाने, पारदर्शिता का पूरा-पूरा ध्यान रखने आदि पर जोर दिया।
विधायक रूपाराम धनदे ने महानरेगा के अन्तर्गत हर क्षेत्र में ग्रामीणों के लिए अपने गांव-ढांणियों के आस-पास ही कार्य स्वीकृत करने, जिले में जोब कार्ड के अनुरूप समय पर स्वीकृतियां जारी करने, बार-बार आपत्तियों से बचने के लिए कार्यों की स्वीकृतियां जारी करने से पूर्व चेक लिस्ट से मिलान करने, समय पर भुगतान करने आदि के सुझाव दिए।
उप जिलाप्रमुख डॉ. बी.के. बारूपाल ने सभी प्रकार की सूचनाओं से सभी जिला परिषद सदस्यों को पूर्व में अवगत कराने, समय पर अनुमोदन करने आदि के बारे में विचार रखे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के पूरक प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।