ई-मित्र प्लस मषीन पर प्रषिक्षण का आयोजन सम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। पंचायत समिति सम मुख्यालय जैसलमेर के विडियो कॉफ्रेस हॉल में शुक्रवार को ई-मित्र प्लस मषीन पर प्रषिक्षण का आयोजन किया गया। प्रषिक्षण के दौरान सूचना सहायक जेताराम, द्वारा ई-मित्र प्लस के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए मषीन पर उपलब्ध प्रमुख सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्वयं ई-मित्र प्लस मषीन पर बिजली बिल, सामाजिक सुरक्षा पेंषनर्स का वार्षिक सत्यापन, प्रमाण-पत्र पिं्रट, जमाबंदी व गिरदावरी सहित कई अन्य सेवाओं की जानकारी ई-मित्र प्लस मषीन से प्राप्त कर सकते है। सूचना सहायक जेताराम, द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों से ई-मित्र प्लस मषीन पर मोबाइल रिचार्ज कर मषीन का उपयोग करना भी बताया गया।

इस दौरान जिला कार्यालय सूचना पौ्रद्योगिकी एवं संचार विभाग जैसलमेर की प्रोग्रामर जयश्री द्वारा पंचायत स्तर कर्मचारियांे व जनप्रतिनिधियों से ई-मित्र प्लस मषीन के प्रति आमजन को जागरूक कर अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर इसके उपयोग हेतु प्रेरित करने की बात कही।

पंचायत समिति सम के विकास अधिकारी रामनिवास बाबल द्वारा भी ग्राम व ग्राम पंचायत स्तर पर अधिकाधिक ट्रांजेक्षन करने हेतु निर्देषित किया गया। प्रषिक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी भोजाराम, गणपतलाल बोरावट, नाथूसिंह, शैतानसिंह, पदमाराम, ई-कनेक्ट इंजीनीयर रूघनाथसिंह, ई-मित्र धारक अरविंद विष्नोई सहित अन्य कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित थे।