फॉर सीनियर सिटीजन के लिए टोल-फ्री हेल्पलाईन शुरू
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए नेशनल हेल्पलाईन फॉर सीनियर सिटीजन के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाईन एल्डर लाईन शुरू की है जिसके टोल-फ्री नम्बर 14567 है। एल्डर लाईन टोल-फ्री के पोस्टर का विमोचन सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया गया।
फील्ड रेस्पॉन्स ऑफिसर जैसलमेर-बाड़मेर सवाई सिंह सोढ़ा ने बताया कि राजस्थान में एल्डर लाईन टोल-फ्री फॉर सिटीजन की जिम्मेदारी समर्थ एल्डर केयर एवं जे. के. लक्ष्मीपत विश्वविद्यालय जयपुर को दी गई है। उन्होंने बताया कि यह टोल-फ्री हेल्पलाईन प्रातः 8 बजे से सांय 8 बजे तक संचालित रहेगी। जिस पर कोई भी सीनियर सिटीजन अपनी समस्या से संबंधित फोन कर सकेगा। उन्होंने बताया कि नेशनल हेल्पलाईन फॉर सीनियर सिटीजन टोल-फ्री सेवा का उपयोग 60 वर्ष या उससे अधिक से ज्यादा बुजुर्ग व्यक्ति कर सकते है। इसमें विशेष रूप से बुजुर्ग व्यक्ति के लिए मेडिकल, सरकारी सहायता या अन्य प्रकार की संचालित योजनाओं की जानकारी तथा उनके शोषण के विरूद्ध बचाव व इमोशनल सपोर्ट आदि सहित कुल 40 प्रकार की सेवाएं शुरू की गई है। इस टोल-फ्री एल्डर लाईन का उपयोग कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति कर सकता है।