विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा जिले में संचालित ई-मित्र कियोस्कों के संचालन के संबंध में संयुक्त निदेषक अषोक कुमार आसेरी के निर्देषन में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की निरन्तरता में गुरुवार को मोहनगढ व नाचना क्षेत्र के ई-मित्र कियोस्कों का निरीक्षण किया गया।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेषक अषोक कुमार आसेरी ने बताया कि इस दौरान सूचना सहायक जितेन्द्र कुमार द्वारा क्षेत्र के 20 ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा मोहनगढ, काणोद, नाचना, पांचे का तला व नोख के राजीय गांधी सेवा केन्द्रों में संचालित ई-मित्र प्लस मषीनों का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण किए गए ई-मित्र केन्द्रों में से 2 ई-मित्र संचालकों पर रेट लिस्ट व को-ब्राण्डेड बैनर नहीं लगाने के कारण त्वरित कार्यवाही करते हुए 2 हजार रुपये की पेनल्टी राजधारा एप के माध्यम से लगाई गई है तथा ई-मित्र कियोस्क का नियमानुसार संचालन करने हेतु पाबन्द किया गया है। जैसलमेर जिले में ई – मित्र केन्द्रों पर होने वाली अनियमितताओं को रोकने हेतु निरीक्षण की कार्यवाही लगातार जारी रखी जाएगी।