उपखण्ड अधिकारी ने जैसलमेर जिले की तीन ई-मित्र केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर।  उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर रमेश कुमार सिरवी द्वारा शनिवार को 3 ई-मित्र केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक अशोक आसेरी व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रोग्रामर मनोज विश्नोई भी साथ में थे।

संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग अशोक आसेरी ने बताया कि निरीक्षण के समय प्रिंस ई-मित्र केंन्द्रई-मित्र धारक अयूब अली अर्बन ई-मार्टई-मित्र धारक रमेश कमार चांडक तथा जोधपुर ई-मित्र केन्द्र ई-मित्र ऑपरेटर घनश्याम खत्री का औचक निरीक्षण किया गया।

 उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान ई-मित्र केंन्द्र पर रेट लिस्टको ब्रांडेड बैनर व विभिन्न सर्विस से संबंधित निर्धारित दस्तावेजों की सूची चस्पा मिली। ई-मित्र प्लस मशीन का अधिकाधिक उपयोग व आमजन को इस मशीन का अधिकाधिक उपयोग करने के लिए सहयोग प्रदान करने के लिए निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि पूर्व में जारी किये गये जाति प्रमाण पत्र व मूल निवास प्रमाण पत्र आदि से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई तथा इस सम्बन्ध में ई-मित्र को ई-मित्र पोर्टल पर दी जाने वाली महत्वपूर्ण योजना की सूची चस्पा करने की हिदायत दी।