मुख्यमंत्री राजस्थान इनोवेशन विजन कार्यक्रम पर शुक्रवार को विड़ियों कॉन्फ्रंसिंग करेगे : जिला कलक्टर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दिए निर्देश

Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot

सभी पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत कार्यालय शुक्रवार को खुले रहे

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सूचना प्रौ़द्योगिकी के पोर्टलस्/ एपस् के तहत राजस्थान इनोवेशन विजन वर्चअल कार्यक्रम के सम्बन्ध में शुक्रवार, 20 अगस्त को प्रातः 11 बजे विडियों कॉन्फ्रेसिंग करेगे। राजस्थान इनोवेशन विजन वर्चुअल कार्यक्रम की समस्त पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों में ई-मित्र प्लस मशीन के माध्यम से प्रसारित किया जायेगा।

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने इस सम्बन्ध में एक आदेश जारी कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को निर्देशित किया कि वे 20 अगस्त को जिले के समस्त पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत कार्यालय खोले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगे, वहीं समस्त जनप्रतिनिधिगण, अधिकारियों एवं कर्मचारियों व आमजन को इस कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए समय पर सूचित करेगे। इसके साथ ही जिले में स्थापित ई-मित्र प्लस मशीन के सुचारू संचालन के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान कर व्यवस्था सुनिश्चित करेगे।