ग्राम पंचायत सोनू में सीमा सुरक्षा बल द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन उपमहानिरीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया उन्होंने बताया की सीमाओं पर स्थित आमजन की समस्या के लिए बीएसएफ सदैव तत्पर है उन्होंने कहा की युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिएI रामगढ़ थर्मल पावर प्लांट के मुख्य अभियंता शैलेंद्र सदावत ने कहा कि इस तरीके का शिविर आमजन के लिए सदैव सुखदाई होगा राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स के सीनियर मैनेजर श्री जलाराम जाट सोनू रेलवे स्टेशन के अधीक्षक दिनेश सिंह फोकस एनर्जी जैसलमेर के हेड श्री राम जीवन जी श्री मनोज कुमार वर्मा सीनियर मैनेजर सुजलोन जैसलमेर गैल इंडिया के सचिन जी नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट मैनेजर ने अपने विचार रखे और आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरीके के कार्यक्रमों में विशेष रुप से भागीदारी निभाएंगे सीमा सुरक्षा बल उत्तरी क्षेत्र के सेक्टर हेड क्वार्टर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी बिसारिया ने कोरोना की तीसरी लहर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बचाव ही उपचार है डॉ हेमंत जी नगर डॉ दानिश मिर्जा डॉ दीप भाटिया ने दवाइयों तथा डॉक्टरों के लिए विस्तृत जानकारी  देते हुए  350 मरीजों को निशुल्क परामर्श एवं दवा वितरण कियाI कार्यक्रम संयोजक डॉ छगन बालोच ने बताया कि ग्रामीण जनों को इस शिविर से बहुत लाभ प्राप्त हुआ कार्यक्रम के उद्घाटन मैं धन्यवाद ज्ञापित किया गांव के प्रबुद्ध जन शिवदान सिंह जी जबर सिंह जी प्राग सिंह जी चेलू राम उतम राम चेनाराम नथमल देवी सिंह रमेश अशोक मंगलाराम ठाकुर सिंह  पीरे खान  उपस्थित थे