मुख्य महाप्रबन्धक नाबार्ड ने केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रधान कार्यालय का किया दौरा

बैंकिग गतिविधियों की ली जानकारीसहकारी समितियों के आय के नये स्त्रोत सृजित करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जयदीप श्रीवास्तव मुख्य महाप्रबन्धकराष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)जयपुर द्वारा जिले की केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय का गुरुवार को दौरा  किया एवं बैंकिंग गतिविधियों की जानकारी ली व प्रबन्ध निदेशक से विस्तार से चर्चा की। इस दौरान राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के जिला विकास प्रबन्धक दिनेष प्रजापतबैंक के प्रबन्ध निदेषक भोमारामजिले के उप रजिस्ट्रारसहकारी समितियांजैसलमेर सुजानारामश्रीमती शोभा चारण अधिषाषी अधिकारी बैंकमोहम्मद रफीकअतिरिक्त अधिषाषी अधिकारीबैंक के साथ ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापक एव ंअध्यक्ष उपस्थित थे।

 

पद्मपुरा समिति को दिया 4 लाख 50 हजार रुपये का चैक

प्रबन्ध निदेषक ने् मुख्य महाप्रबन्धक नाबार्ड को सहकारी बैंक की समग्रता के संबंध में सक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। मुख्य महाप्रबन्धक द्वारा इस दौरान जिले की पदमपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति लि0, पदमपुरा को पैक्स एज एमएससी एवं एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड योजना के अन्तर्गत 500 एमटी के गोदाम निर्माण के लिए प्रथम किष्त राषि रुपये 4 लाख 50 हजार रुपये का चैक प्रदान किया।

सहकारी समितियों के आय के स्रोत बढ़ाएं

मुख्य महाप्रबन्धक ने इस मौके पर जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों को आय के नये स्त्रोत सृजित करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं इस संबंध में मार्गदर्षन प्रदान किया। इस मौके पर सहकारी समितियों के पदाधिकारियों ने देष की विभिन्न ग्राम सेवा सहकारी समितियां जिनके द्वारा सहकारिता में उत्कृष्ट कार्य किया जाता हैं ऐसी ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कार्य को देखनेसमझने एवं उनमें से सम्भव कार्याें को अपनी ग्राम सेवा सहकारी समिति में करने के लिए शैक्षणिक यात्रा की इच्छा प्रकट की। इस पर मुख्य महाप्रबन्धक द्वारा राज्य की एवं देष की विभिन्न ग्राम सेवा सहकारी समितियों के शैक्षणिक भ्रमण के लिए प्रबन्ध निदेशक को कार्यक्रम निर्धारित कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर प्रबन्ध निदेशक के साथ ही बैंक अधिकारियों ने महाप्रबन्धक का हार्दिक स्वागत किया।