विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। निदेशक एवं विशिष्ट सचिव, स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशानुसार प्रशासन शहरो के संग अभियान 2021 आगामी 2 अक्टुबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक आरम्भ किया जा रहा है। इस अभियान के तहत नगर परिषद् जैसलमेंर क्षैत्र में 15 सितम्बर से 25 सितम्बर तक पूर्व तैयारी शिविर का आयोजन किया जाएगा। नगर परिषद के आयुक्त शशिकान्त शर्मा ने बताया कि 15 सितम्बर को वार्ड संख्या 19, 20, 21, 23, 24 के लिए नगर परिषद कार्यालय जैसलमेर, 16 सितम्बर को वार्ड संख्या 2, 3, 18 के लिए जगाणी पंचायत भवन, 17 सितम्बर को वार्ड संख्या 1, 4, 5 के लिए माली समाज भवन, 18 सितम्बर को वार्ड संख्या 16, 17, 15, 25 के लिए किले के अन्दर अखे प्रोल के पास, 19 सितम्बर को वार्ड संख्या 35, 36, 29, 30, 31 के लिए मेघवालो का वास सुलभ कॉम्पलेक्स के पास पूर्व तैयारी शिविर का आयोजन किया जाएगा।इसी प्रकार 20 सितम्बर को वार्ड संख्या 40, 41, 42, 45 के लिए इन्दिरा कॉलोनी मैरिज हॉल, 21 सितम्बर को वार्ड संख्या 22, 43, 44 के लिए बबर मगरा सभाभवन, 22 सितम्बर को वार्ड संख्या 06, 07, 32, 33, 34 के लिए आर.पी.कॉलोनी सभाभवन, 23 सितम्बर को वार्ड संख्या 37, 38, 39 के लिए सुथार पाडा चौक, 24 सितम्बर को वार्ड संख्या 26, 27, 28, 14, 13 के लिए पटवा हवेली पार्किंग तथा 25 सितम्बर को वार्ड संख्या 8, 9, 10, 11, 12 के लिए मलका प्रोल मेरिज हॉल में पूर्व तैयारी शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन तिथियों के अनुसार वार्ड वासियो के प्रकरण यथा नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 69 ’क’ के अन्तर्गत पट्टा जारी करना, स्टेट ग्रान्ट एक्ट पट्टा, भू-उपयोग परिवर्तन, कच्ची बस्तीयो में नियमन, खाचा भूमि का आवंटन, भवन निर्माण अनुमति जारी करना, लीज राशि जमा कर लीज मुक्ति प्रमाण पत्र जारी करना, नगरीय विकास कर जमा करना, ट्रेड लाईसेंस जारी करना, भूखण्डो के पुनंर्गठन एव उपविभाजन के मामलो का निस्तारण एवं नामान्तरण आदि के लिए शिविर स्थल में ही आवेदन प्राप्त किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक से अधिक संख्या में संबंधित आवेदन भरकर प्रस्तुत करें ताकि 02 अक्टुबर, 2021 से शुरू हो रहे प्रशासन शहरो के संग अभियान में प्राप्त प्रकरणो का निस्तारण किया जा सके।