अभियान की प्रारम्भिक तैयारी प्रभावी ढंग से करने के दिए निर्देश
विनय ऐक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिले में प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 का आयोजन 2 अक्टूबर से किया जा रहा हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीणा ने नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नगरीय क्षेत्र में प्रशासन शहरां के संग अभियान के सफल संचालन के लिए पूर्व में ही प्रारम्भिक तैयारी प्रभावी ढंग से करावं ताकि केम्पों के दौरान किए जाने वाले कार्यों से अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुचाई जा सके। उन्होंने शहरों के संग अभियान के दौरान होने वाले कार्यों के बारें में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि लोग इसका पूरा लाभ ले सके एवं अपने कार्यों को केम्पों के दौरान करा सके।अतिरिक्त जिला कलक्टर मीणा ने सोमवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान की प्रारम्भिक तैयारी एवं कार्य योजना के सम्बन्ध में बैठक ले रहे थे। बैठक में युआईटी सचिव सुनीता चौधरी, आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका पोकरण तनुजा सोलंक, एसीपी अशोक आसेरी भी उपस्थित थे।अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान अभियान के अन्तर्गत होने वाले कार्य जैसे स्टेट ग्रांट एक्ट-1961 के तहत जारी पटट्, धारा-69 ए के तहत जारी पटट्, राजकीय भूमि पर कब्जा नियमन, इसके अलावा अन्य होने वाले कार्यों के बारें में विस्तार से समीक्षा की एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार की मंशा अनुरूप शहरों के संग अभियान के दौरान कार्य सम्पादित कर अधिक से अधिक लोगों को राहत देनी हैं। उन्होने नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वार्डों में प्री-केम्पों का आयोजन कर अभियान के दौरान होने वाले कार्यों को पूर्व में ही चिन्हित करावे एवं पटट् जारी करने सम्बधी कार्यवाही को प्रभावी ढंग से आंकलन कर इसकी पूर्ण तैयारी रखे ताकि केम्प में अधिक से अधिक पटट् लोगों को जारी किए जा सके।
बैठक के दौरान युआईटी सचिव सुनिता चौधरी, आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका पोकरण तनुजा सोलंकी ने अभियान के लिए नगरीय निकाय स्तर पर अब तक की गई तैयारियों के बारें में विस्तार से अवगत कराया वहीं नगरीय क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले प्री-केम्पों के बारें में विस्तार से जानकारी दी।