मुख्यमंत्री ने रीट परीक्षा-2021 के सफल आयोजन के सम्बन्ध में जिला कलक्टर के साथ ही अन्य अधिकारियों की ली वीसी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2021) का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा 26 सितम्बर को दो पारियों में जिला मुख्यालय पर किया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रीट परीक्षा के सफल आयोजन एवं उसकी पूर्व तैयारी के सम्बन्ध में जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के साथ ही अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की विड़ियों कॉन्फ्रेसिंग ली एवं परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन स्तर पर सभी पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। उन्हांने परीक्षार्थियों के निजी बसों में भी निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में बसों की व्यवस्था करने, भामाशाहों का सहयोग लेकर परीक्षार्थियों के आवास एवं भोजन की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।जिला मुख्यालय पर डीओआईटी में आयोजित वीसी के दौरान जिला कलक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बैरवा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक दलपतसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पून्नड़, मुख्य प्रबन्धक जैसलमेर रोडवेज आगार डिपो रामावतार बुनकर भी उपस्थित थे।