विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक् एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद शुक्रवार को जैसलमेर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने एक मदरसा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी एवं अध्ययनरत बालिकाओं से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी।मदरसा अहले सुन्नत फेजे लक्यारी सदराऊ की छात्राएं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री को अपने बीच पाकर अभिभूत हो उठी। इन बालिकाओं ने कहा कि अब मदरसों में अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं।
मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि राजस्थान सरकार अल्पसंख्यक समुदायों के विकास के लिए प्रयासरत है। मदरसों में आधुनिक शिक्षा देने के लिए कम्प्यूटर, स्मार्ट क्लास रूम, बुनियादी सुविधाओं के लिए भवन निर्माण सहित अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने बालिकाओं से रूबरू होते कहा कि उन्हें बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं देने के लिए शिद्दत से काम कर रहे हैं। मदरसा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का बीमा सरकार ने करवाया है। अवासीय सुविधाओं और छात्रवृत्ति के साथ अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं।मदरसा आधुनिकीकरण के तहत कराए जा रहे हैं बड़े काम
इस दौरान मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राजस्थान मदरसा बोर्ड के पंजीकृत मदरसों में बुनियादी सुविधाएं देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत भवन निर्माण के साथ आधुनिक सुविधाओं का विस्तार कराया जा रहा है।