अतिरिक्त मुख्य सचिव ने किया जल जीवन मिशन कार्यों का निरीक्षण : रिदवा में किया प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन

घर-घर नल कनेक्षन के कार्यो को समय पर गुणवत्ता से पूर्ण कराने के दिए निर्देष

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अतिरिक्त मुख्य सचिवजन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग सुधांष पंत ने जैसलमेर जिले में जल जीवन मिशन के तहत गांव चांधन एवं रामदेवरा में चल रहे कार्यो निरिक्षण करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस कार्य में प्रगति लाकरघर-घर नल कनेक्षन के कार्य समय पर पूरी गुणवत्ता से पूर्ण करवावें ताकि लोगो को इस मिशन से पेयजल की सुविधा का पूरा लाभ समय पर मिले। उन्होंने फील्ड टेस्टिंग किट द्वारा पेयजल परीक्षण परिणाम की समीक्षा कर गुणवत्ता पूर्ण पेयजल वितरण के निर्देश दिए।अतिरिक्त मुख्य सचिव पंत ने शुक्रवार को प्रषासन गांवों के संग अभियान 2021 के अन्तर्गत ग्राम रिदवा में आयोजित शिविर का अवलोकन किया तथा उन्होने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए कांउटर का अवलोकन किया, शिविर के दौरान ग्रामीणों के काम-काज करने तथा उन्हे पूरी राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता जलदाय जोधपुर विजेन्द्र सिंह राठौडअतिरिक्त मुख्य अभियन्ता जलदाय परियोजना बाड़मेर सुरेश जैनअधीक्षण अभियन्ता जैसलमेर दिनेश कुमार नागौरी एवं अधिषाषी अभियन्ता आर.के.शर्मापराग स्वामीजेरारामछत्राराममहेष शर्मा एवं अन्य अभियंता साथ में थे।