विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशों की पालना में उपखण्ड क्षेत्र फतेहगढ़ के ग्राम पंचायत रासला में 12 नवम्बर को आयोजित हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान ग्रामीणों ने आबादी भूमि के पास राजकीय सिवाय चक भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के संबंध में प्रार्थना पत्र उपखण्ड अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ दिनेश विश्नोई एवं तहसीलदार मदाराम ने इसके प्रति गम्भीरता दिखाते हुए हल्का पटवारी को अतिक्रमण भूमि के जांच के आदेश दिए। जांच के उपरांत ग्राम रासला के राजकीय सिवाय चक खसरा नम्बर 492, 493, 496, 571 व 704 पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बड़ी मात्रा में पत्थर, बजरी, ईटें आदि भवन निर्माण सामग्री डालकर अतिक्रमण किया जाना पाया गया। उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई व तहसीलदार मदाराम के निर्देशन में पुलिस जाब्ता के साथ अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। इस प्रकार अभियान के दौरान ग्राम रासला की लगभग 80 बीघा भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई गई।