विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। में चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान संशोधित कार्यक्रम के अनुसार सोमवारए 22 नवम्बर को ग्राम पंचायत खींवसरए फलेड़ीए चौड़ियाए तालरिया व भणियाणा में शिविर लगेंगे।
इसी प्रकार 23 नवंबर को ग्राम पंचायत मोकलाए सोनूए पाबनासरए खेलाणा व फलसूण्ड में प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित होंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना ने इन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से आहवान किया कि वे शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करावें एवं इसका लाभ उठावें।