प्रभारी सचिव डॉ पाठक ने किया दरबारी का गांव में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का अवलोेकन

ग्रामीणों की सुनी परिवेदनाएंनिदान के दिए निर्देश,सोरो की ढ़ाणी के आबादी के प्रस्ताव की जांच के दिए निर्देश,पात्र लोगों को किया लाभान्वित

 

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिले में चल रहे प्रशासन गांवों के संग शिविर की कड़ी मे गुरूवार को नवसृजित ग्राम पंचायत दरबारी का गांव में आयोजित शिविर का प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव ग्रामीण विकास डॉ के के पाठक एवं जिला कलक्टर आशीष मोदी ने अवलोकन किया। प्रभारी सचिव ने शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए काउन्टरों पर जाकर ग्रामीणों के लिए किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया एवं किए गए कामों की जानकारी ली।

 प्रभारी सचिव डॉ पाठक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य कर लोगों को शिविर के दौरान अधिक से अधिक राहत पहुंचावें एवं उनके कार्यों को हाथो-हाथ कर लाभान्वित करें ताकि शिविरों की सही उपादेयता सिद्ध हो।

बंटवारे के प्रकरण अधिक निस्तारित करावें

उन्होंने शिविर के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनसे शिविर में हुए कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने शिविर के दौरान ग्रामीणों से आहवान किया कि वे शिविर में राजस्व के प्रकरणों को अधिक से अधिक रखें, इसमें विशेष रूप से बंटवारे के प्रकरणों का निस्तारण अवश्य ही करवावें। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक आवासीय पट्टे जारी करने के निर्देश दिए।

आबादी भूमि प्रस्ताव की जांच करें

 उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे सोरो की ढाणी में आबादी भूमि के प्रस्ताव की जांच करें, वहीं चूने की ढाणी में जहां आबादी बसी हुई है उस खसरे की आबादी के रूप में तरमीम कराने की कार्यवाही करें ताकि लोगों को आवास की सुविधा का सही लाभ मिले। उन्होंने ग्रामीणों की पानी की मांग पर जलदाय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिन ढाणियों में पानी नही जा रहा है वहां पानी आपूर्ति की व्यवस्था करावें।

मोबाईल पुस्तकालय काउन्टर का किया अवलोकन

प्रभारी सचिव ने शिविर में जिला कलक्टर द्वारा नवाचार के रूप में चलायी गयी मोबाइल पुस्तकालय काउन्टर का भी अवलोकन किया एवं वहां पर पुस्तके पढ़ रहे बच्चों के प्रति आत्मीयता का भाव जताते हुए उनसे पुस्तके भी पढ़वायी। उन्होंने इस नवाचार की तारीफ भी की।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं को किया प्रेरित

 प्रभारी सचिव ने शिविर ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं पहल के संबंध में वहां पर छः माह की नन्ही बच्चियों एवं उनकी माताओं का बहुमान किया वहीं बच्ची की माता के हाथ से केक कटवाया व मुंह मीठा करवाया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल से बेटियों का मनोबल बढ़ता है वहीं उनके अभिभावकों में बेटी को शिक्षा अर्जित कराने की प्रेरणा भी जाग्रत होती है।

पात्र लोगों को सहायता का वितरण

प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर ने इस मौके पर लोगों को आवासीय पट्टे, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, बंटवारा आदेश, निःशक्तजन को ट्राई साईकिल, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए वहीं रिन्यू पावर की ओर से उपलब्ध करायी गई ऊनी कम्बलों को जरूरतमंदों को वितरित की। उन्होंने इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास के लिए चयनित लोगों की आर्थिक स्थिति के भौतिक सत्यापन की जानकारी ग्रामीणों से की।

इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह सांधु, नायब तहसीलदार महेन्द्र खत्री, सहायक निदेशक हिम्मत सिंह कविया, सरपंच दरबारी का गांव श्रीमती केतु देवी के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

उपखण्ड अधिकारी चौधरी ने बताया कि शिविर के दौरान 8 खातेदारी विभाजन के मामलों का निस्तारण किया गया, वहीं 20 सीमाज्ञान के प्रकरण निस्तारित किए गए इसके साथ ही 118 मामलों में राजस्व रिकॉर्ड का शुद्धिकरण किया गया। विकास अधिकारी सांधु ने बताया कि शिविर में 107 आवासीय पट्टे जारी किए गए, वहीं 30 शोचालय विहीन परिवारों का चिन्हिकरण किया गया। इसके साथ ही 50 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व 60 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में लोगों को पंजीकृत किया गया एवं 13 प्रधानमंत्री आवास के आवेदन तैयार किए गए।