विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को वर्चुअल कार्यक्रम के तहत पर्यटन विभाग द्वारा 6 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से गड़ीसर झील पर नवनिर्मित लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टूरिज्म को बढ़ावा देना है।इस अवसर पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पुलिस उपाधीक्षक डॉ अजय सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरिसिंह मीना, नगरपरिषद के पूर्व सभापति अशोक तंवर, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, सहायक निदेशक पर्यटन स्वागत केंद्र कृष्ण कुमार, पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका कुमावत, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेंद्र सिंह, जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई, कोतवाली थाना अधिकारी प्रेम दान रतनू एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण एवं अच्छी संख्या में पर्यटक उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन वेबेक्स वीसी के द्वारा सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सूचना सहायक सुरेश कुमार व स्वरूप सिंह द्वारा किया गया। गडसीसर झील पर आयोजित हुए लाईट एण्ड साउंड शो के दौरान जैसलमेर की प्राचीन गौरवशाली ऐतिहासिक गाथा का दिग्दर्शन करवाया गया।